ननि नेता प्रतिपक्ष व पार्षद ने नाला निर्माण के दौरान दबकर मरे रामअवतार की बेवा को दिया एक माह का वेतन

Update: 2015-12-29 00:00 GMT

मुरैना। महामाया मंदिर के सामने नाला निर्माण के दौरान दीवार ढहने से मृत मजदूर रामअवतार की पत्नी को नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सोनेराम यादव एवं पार्षद मीना गरसिंह सिकरवार ने सोमवार को एक माह के वेतन की राशि सौंपी।
ज्ञातव्य रहे कि हादसे के तुरंत बाद आयोजित हुए नगर निगम के प्रथम सम्मेलन में कांग्रेस पार्षद मीना गरसिंह सिकरवार ने मजदूर की मौत पर शोक संवेदना जताई और अपना एक माह का वेतन मृतक की पत्नी को देने की घोषणा की थी। सम्मेलन में पार्षद मीना सिंह की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष सोनेराम यादव सहित महापौर अशोक अर्गल सहित कांग्रेस पार्षदों ने भी अपना एक माह का वेतन मृतक की पत्नी को दिए जाने की सहमति जताई थी।
इसी घोषणा पर अमल करते हुए नेता प्रतिपक्ष सोनेराम यादव एवं पार्षद मीना सिंह ने सोमवार को कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर मृत मजदूर रामअवतार की पत्नी को छह-छह हजार रुपए की राशि भेंट की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश मावई, जितेन्द्र घुरैया, ओमप्रकाश ठगेले भी उपस्थित थे।

Similar News